वरिष्‍ठ पत्रकार के.यतीश रजावत को मिली इस अखबार की कमान... - Sushil Gangwar

Sushil Gangwar

test banner

Hot

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, 25 August 2018

वरिष्‍ठ पत्रकार के.यतीश रजावत को मिली इस अखबार की कमान...




वरिष्‍ठ पत्रकार के. यतीश रजावत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें अंग्रेजी अखबार 'डीएनए' (DNA) का एडिटर-इन-चीफ नियुक्‍त किया गया है। माना जा रहा है कि वह सितंबर से इस पद पर जॉइन करेंगे।
वरिष्‍ठ पत्रकार द्वापायन बोस द्वारा 'डीएनए' के एडिटर-इन-चीफ का पद छोड़ने के बाद रजावत को यह जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। राजावत इससे पहले विभिन्‍न मीडिया प्रतिष्‍ठानों जैसे- 'www.firstpost.com', 'Businessworld magazine' and 'Rajya Sabha TV' आदि में कॉलम लिखते रहे हैं।
'लोकलसर्किल्‍स' (LocalCircles) के चीफ स्‍ट्रेटजी ऑफिसर के रूप में उन्‍होंने प्रमुख निवेशकों और वेंचर फर्म्‍स से फंड जुटाने में काफी प्रमुख भूमिका भी निभाई है। उन पर रेवेन्यू के लिए लंबे समय तक पार्टनरशिप बनाए रखने की जिम्मेदारी भी थी।
राजावत दैनिक भास्कर ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने देश का पहला हिंदी बिजनेस न्यूज पेपर 'बिजनेस भास्कर' लॉन्च कराया था। उन्हें जुलाई, 2009 में भास्कर ग्रुप का ग्रुप मैनेजिंग एडिटर बनाया गया था। तब उन्होंने विभिन्न भाषाओं में समूह के सभी प्रकाशनों और 
Sabhar- samachar4media.com

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here