उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अमित मिश्रा को मिला " बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड " - Sushil Gangwar

Sushil Gangwar

test banner

Hot

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 11 February 2020

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अमित मिश्रा को मिला " बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड "




 

मुम्बई : मुम्बई में " बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड -2020 " फंक्शन का आयोजन किया गया. फाउंडर तथा डायरेक्टर कृष्णा चौहान के इस शानदार व यादगार इवेंट की शुरूवात योगेश लखानी ने दीप प्रज्वलित करके की तथा समारोह के मुख्य अतिथि थे प्रसिद्ध म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन.

इस एवार्ड फंक्शन के दौरान उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड प्रदान किया गया. उनके अलावा एक्टर-कॉमेडियन सुनील पाल, दीपा नारायण झा, म्युज़िक कम्पोजर–सिंगर संतोख सिंग, गीतकार सुधाकर शर्मा, एक्शन डायरेक्टर आर पी यादव, शिरीन फरीद, शोएब अहमद, सुष्मिता बिस्वास, पत्रकार राजाराम सिंह, संतोष साहू, तथा बेस्ट पी आर ओ के लिए अब्दुल कादिर , फरहा अंज़र खान व चाहत खन्ना को बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड देकर सम्मानित किया गया.


डायरेक्टर तथा इस एवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने बताया कि ये उनका दूसरा एवार्ड फंक्शन है. इससे पूर्व वे बॉलीवुड लिजेंड एवार्ड का आयोजन कर चुके हैं.








 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here