सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम अहमदाबाद में प्रमोट की। - Sushil Gangwar

Sushil Gangwar

test banner

Hot

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, 6 October 2019

सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम अहमदाबाद में प्रमोट की।


















सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम को प्रमोट करने अहमदाबाद गए। फ़िल्म के निर्माता हैं विजय मूलचंदानी और निर्देशक हैं विज्ञापन और फैशन के जानेमाने सिनेमेटोग्राफर ओवैस ख़ान।इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं प्रतिक बब्बर ,सिद्धांत कपूर ,ईशिता राज शर्मा ,अनीता राज ,सुभा राजपूत और दिलीप ताहिल। इस फ़िल्म को यशवी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है जिसकी पूरी शूटिंग मॉरिशस में की गई है। याराम फ़िल्म का संगीत दिया है सोहेल सेन ,जीत गांगुली ,रोचक कोहली और नईम शाबिर ने गीत लिखे हैं कुमार ने। ये फ़िल्म ऐ डी फिल्म्स के हरेश पटेल १८ अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे।  















No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here