बॉलीवुड , राजनीति व साहित्यिक सूरमाओं की रही उपस्थिति
मुम्बई से एक नया न्यूज पोर्टल व वेब चैनल " वी 7 न्यूज " लांच कर दिया गया है. इसके शानदार उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड , राजनीति व साहित्य जगत के सूरमाओं की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही.
उद्घाटन समारोह में एन एस जी के कर्नल राजेश कुमार लंगेह सर, उत्तर मुम्बई के लोकप्रिय सांसद गोपाल शेट्टी, साहित्य व राजनीति में विशेष छाप छोडनेवाले डॉक्टर योगेश दुबे, प्रख्यात अभिनेत्री सुजाता मेहता, अत्यंत खूबसूरत व लोकप्रिय अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल, म्युज़िक डायरेक्टर दिलिप सेन, कॉमेडी के बादशाह माने जानेवाले कॉमेडियन व एक्टर सुनील पॉल, प्रख्यात हृदयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र कुमार व एन डी टी वी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे. एडिटर अमित मिश्रा ने इस न्यूज पोर्टल व डिजिटल चैनल की जानकारी दी तथा अतिथियों का स्वागत किया. वी 7 मीडिया नेटवर्क के प्रमुख परेश दानी ने सबका आभार प्रकट किया तथा समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया.
No comments:
Post a Comment