लगातार अनेकों दिनों से हरिद्वार देवभूमि उत्तराखंड देवपुरा चौक पर देवभूमि सिविल सोसायटी श्री ब्राह्मण सभा हिंदू युवा सेना के संरक्षण में चल रहा क्रमिक अनशन आज 18 दिन बीत चुके हैं जिसके दौरान अनशन को एक नया रूप दिया गया मशाल यात्रा के रूप में शाम 6:00 बजे रानीपुर मोड़ से धरना स्थल तक मशाल यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न संगठनों बाबा हठयोगी परमानंद जी महाराज अन्य साधु-संतों अनेकों संगठनों ने सामाजिक संगठनों ने साथ दिया जिसमें हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अनंत चैतन्य महाराज जी व उनके व रास्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित प्रिंस शर्मा जी अहम भूमिका निभाई और अपने दल बल के साथ मशाल यात्रा को सफल बनाया इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक जी ने और सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष जेपी बडोनी जी ने स्वामी चैतन्य महाराज जी का भरपूर साथ दिया यह मशाल यात्रा उत्तराखंड की सोई हुई सरकार है जो शराब की फैक्ट्री लगा कर युवाओं को नशे में धकेलना चाहती है गंगा मैया को अपवित्र करना चाहती है जिस गंगा मैया के नाम पर जिस देवभूमि के नाम तो उत्तराखंड सरकार आई है आज उसी को बर्बाद करने पर तुली है मशाल यात्रा के द्वारा सरकार को जगाया गया और उन्हें चेताया गया कि अगर आपने यह अपनी अनुमति वापस नहीं लिया ये आंदोलन उग्र हो जाएगा जिसमें हिंदू युवा सेना अपने पूरे दलबल के साथ आंदोलन करेगी श्री ब्राह्मण सभा आंदोलन करेगी और सभी संगठनों और सामाजिक जनमानस को लेकर गंगा मैया को बचाया जाएगा उत्तराखंड देवभूमि को बचाया जाएगा जिन नेताओं को हम बना सकते हैं नेताओं को कुर्सी से उतार भी सकते हैं जब अंग्रेज और मुगलों का शासन नहीं रहा तो भ्रष्ट सरकारों का विश्वास नहीं रहेगा मात्र राष्ट्रवादी हिंदूवादी देशभक्तों का शासन रहेगा आंदोलन में हमारा साथ दें अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें ताकि आगे से कोई गलत निर्णय सरकार लेने से पहले 10 बार सोचे देश-विदेश भारत के कोने कोने से आप हमारे साथ जुड़े धन्यवाद
जय माँ गंगे
जय श्री राम।वन्दे गौ मातरम
जय भगवान परशुराम जी की
राष्टीय अध्यक्ष
हिन्दू युवा सेना
स्वामी अंश चैतन्य महाराज
देव भूमि हरिद्वार
No comments:
Post a Comment