अभिनेता ऋतिक रोशन के बारे में अनर्गल खबर छापना पत्रिका और भास्कर जैसे बड़े अखबारों की वेबसाइटों को भारी पड़ा. ऋितिक रोशन ने इन दोनों अखबारों की वेबसाइटों के लिंक को सबके सामने यानि पूरे सोशल मीडिया की भीड़ की मौजूदगी में शेयर कर इन मीडिया हाउसों की क्लास ले ली.
ऋतिक ने इन दोनों अखबारों की वेबसाइटों को लेकर जो ट्वीट किया, वह देखते ही देखते मीडिया जगत में फैल गया. हर कोई इस ट्वीट की चर्चा करने लगा. हालांकि बाद में दैनिक भास्कर ने ऋतिक के ट्वीट का जवाब दिया लेकिन यह जवाब बेहद बचकाना था. भास्कर ने कहा कि ऋतिक की खबर चार दिन से पब्लिक डोमेन में है. इस बयान के साथ भास्कर ने अमर उजाला की खबर का लिंक लगा दिया.
इसका मतलब तो यही हुआ कि अगर अमर उजाला फर्जी खबर छापेगा तो बिना अकल लगाए आप भी उसे कापी करके छाप दोगे? देखें ऋतिक के ट्वीट और भास्कर का जवाब….
Sabhar- Bhadas4media.com
No comments:
Post a Comment