स्वर्गीय पत्रकार विनोद मिश्रा के पत्नी-बच्चों को मदद की तुरंत जरूरत - Sushil Gangwar

Sushil Gangwar

test banner

Hot

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 12 March 2018

स्वर्गीय पत्रकार विनोद मिश्रा के पत्नी-बच्चों को मदद की तुरंत जरूरत

हिंदुस्तान गाजीपुर के ब्यूरो चीफ विनोद मिश्रा के कैंसर से निधन के बाद उनके पत्नी-बच्चों पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है.  इन्हें अभी तक किसी किस्म की कोई मदद नहीं मिल पाई है. फिलहाल विनोद जी की पत्नी निधि मिश्रा अपने तीनों बच्चे के साथ कानपुर से गाजीपुर पहुंच गई हैं और अपने पहले वाले किराए के मकान में रह रही हैं. इसकी एक बड़ी वजह बच्चों की पढ़ाई है. उनका अभी एक्जाम वगैरह होना बाकी है. कुछ शुभचिंतक कोशिश में हैं कि निधि मिश्रा की कहीं नौकरी का इंतजाम हो जाए. साथ ही बच्चों की आगे की पढ़ाई का फ्री में इंतजाम कराया जाए.
जब तक ऐसा नहीं हो पाता, निधि जी जीवन यापन के लिए अपने करीबियों और पत्रकार समुदाय पर ही निर्भर हैं. निधि के एकाउंट में हर महीने कुछ पैसे भेजे जाने की जरूरत है ताकि खर्च चलता रहे. अगर आप अगले कुछ महीनों तक न्यूनतम सौ रुपये भी निधि के एकाउंट में भेज पाते हैं तो आप एक मुश्किल में पड़े परिवार की तत्काल मदद कर सकेंगे. निधि मिश्रा के एकाउंट का डिटेल ये है--
Nidhi Mishra
STATE BANK OF INDIA 
A/c 37556700904
Branch : GT ROAD KANPUR
IFSC Code SBIN 0001782
भड़ास एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here